राज्य

बेटी की शादी से लौट रहे माता पिता सहित पांच लोगो की दर्दनाक मौत

गुमला: गुमला में बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां जिले के डुमरी प्रखंड के सांरगडीह गांव से बेटी की शादी कर कटारी लौट रहे एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि इस वैन 40-50 लोग सवार थे. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 29 लोग घायल हो गए जिसमें 11 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ये सड़क हादसा जारी प्रखंड के जरडा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि पिकअप अचानक से तीन बार पलटते रहा.

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. सदर अस्पताल गुमला में कैंप मोड में चिकित्सकों ने कुछ घायलों को गंभीर स्थिति रहने के कारण रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में लड़की के माता-पिता सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में सुंदर गयार, सुंदरी देवी, फूलीकार किंडो, सबिता देवी और आलसु नगेसिया शामिल है. घटना इतना खतरनाक था की जारी थाना के पुलिस ने एक खाली बस में उठा उठा कर लोगों को इलाज के लिए चैनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना की सूचना जैसे ही गुमला जिले के पदाधिकारियों को मिली सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक तुरंत सदर अस्पताल पहुंच गए

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खान भी अपने टीम के साथ घायलों की मदद के लिए पहुंच गए. तीन लोगों को रिम्स रेफर किया गया है.सभी लोग संरगाडीह गांव में बेटी के शादी करवा कर पिकप बैन पर सवार होकर अपने घर कटारी गांव, डुमरी प्रखंड आ रहे थे. इसमें गंभीर रूप से घायल युवक बेलु बरगा कुसमी थाना( छत्तीसगढ़) का है. अस्पताल प्रबंधन डीएस, एच एम, सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी मुस्तैद नजर आये.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------