मा0 सदस्य प्रधानमंत्री अनुoजाति अभ्युदय योजना,राज्य सलाहकार समिति ने चयनित ग्रामों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
बरेली, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, राज्य सलाहकार समिति के माननीय सदस्य श्री रवि कुमार बाल्मीकि ने कल प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद में चयनित 66 ग्रामों में 50 प्रतिशत चयनित अनुसूचित जाति आबादी वाले ग्रामों में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की।
माननीय सदस्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चयनित अनुसूचित वाले ग्रामों में सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को देकर उन्हें लाभान्वित किया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक बनाया जाये। उन्होंने चयनित ग्रामों में विद्युत आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये ग्राम पंचायत में विद्युत आपूर्ति का रोस्टर अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये। उन्होंने नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आउटसोर्सिंग/संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों का मानदेय नियमानुसार मिले और उनको सुरक्षा उपकरण आदि भी उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण/नगरीय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम व नगर पंचायत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट