उत्तर प्रदेश

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 29 जुलाई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने पाया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ब्लाक क्यारा, बिथरीचैनपुर व तहसील बहेड़ी का स्थिति खराब है। जिस पर जिलाधिकारी को एम0ओ0आई0सी0 क्यारा ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कुल संस्थागत प्रसव 682 हुए हैं जिसमें कुछ जिला अस्पताल व सीएचसी मझगंवा व अन्य स्थानों पर हुये हैं।
जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बैनीफिशरी पेमेंट विकास खण्ड फरीदपुर की स्थिति खराब चल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने ए0सी0एम0ओ0 को समीक्षा करने के निर्देश दिये।
नियमित टीकाकरण में नगरीय में गंगापुरम, पीरबहोड़ा, जाटवपुरा को स्थिति भी खराब चल रही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नियमित टीकाकरण की फीडिंग के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कहा कि कुष्ठ आश्रम में कैम्प लगाकर प्रतिमाह उन्हें दवा व अन्य सुविधायें दी जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचओ का कार्य ऑनलाइन कंसल्टेशन देना है अतः समस्त एमओआईसी सप्ताह में एक बार सीएचओ के कार्यों का मूल्यांकन करें फिर उनकी ग्रेडिंग कार्य के आधार पर करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम को देखते हुये विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं ऐसे में डॉक्टर अपने निर्धारित समय से ओ पी डी पर उपलब्ध रहे तथा उनका फोन भी उठे।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि शहरी क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड बनने हेतु काफी पात्र अवशेष हैं। बताया गया है कि बी0एल0ई0 के माध्यम से यह कार्य होता है लेकिन भुगतान लम्बित होने के कारण व कार्य मे रूचि नही ले रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने जन सेवा केंद्रों के बी0एल0ई0 की बैठक करा कर उन्हें आश्वस्त करने को कहा कि भुगतान शीघ्र कराया जाएगा आयुष्मान कार्ड बनाये। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड डीएसओ की मदद से बनवायें जाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड में लक्षित परिवारों का सर्वे कराते हुये पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनवाये जायें और जल्द से जल्द से वितरण भी करायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा जिसमें 01 से 2 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट की आधी गोली व 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जाये। छूटे हुये बच्चों को 17 अगस्त को दी जायेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, सी0एम0एस0 महिला डा0 अल्का शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भानू प्रसाद, समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 के डॉक्टर सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------