रोहिलखंड इंक्युबेशन फाउंडेशन की कार्यशाला का आसिम सिद्दीकी कालेज मे आयोजन
बरेली , 29 जुलाई। आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी.जी.) महाविद्यालय मे कल एम.जे.पी. रूविवि, बरेली व आसिम सिद्दकी कालेज के संयुक्त प्रयास से रोहिलखण्ड इनक्यूबेशन फाउंडेशन की एक कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह की प्रेरणा से किया गया। जिसमें रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय से रोबिन बालियान, वरूण प्रताप सिंह व जयेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य वक्ता व मुख्य आतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
कार्यशाला में वक्ता वरूण प्रताप सिंह व जयेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय ने सभी छात्र-छात्राओं के विजनेस आइडिया को वित्तीय रूप से आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होने वताया कोई छात्र-छात्रा अच्छे विजनेस विचार देकर विश्वविद्यालय की सहायता से अपना विजनेस स्टार्टअप कर सकते है। और भविष्य में एक बड़ी कम्पनी खड़ी कर सकते है। उन्होने वताया रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय में बी.टेक. को विभिन्न ब्राँन्चों के छात्र-छात्राओं द्रारा ड्रोन बनाना, ब्लूट्रथ, के द्रारा आटोमोशन ड्रोन निर्माण, साफटवेयर निर्माण, बेवसाइट निर्माण आदि का कार्य कर रहे है। उन्होने बताया रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय में रोहिलखण्ड इनक्यूबेशन फाउन्डेशन के लिए एक अलग बिल्डिंग तैयार की गई है। जिसमें कार्यरत सभी कर्मचारी जैसे सी.ए. मैनेजर आदि छात्र-छात्राओं को अपनी कम्पनी बनाने में मदद करती है। उन्होने वताया यदि कोई छात्र-छात्रा अपनी कम्पनी पंजीकृत कराता है तो रोहिलखण्ड इनक्यूबेशन फाउन्डेशन अपनी बिल्डिंग मुफ्त में प्रदान कराता है जब छात्र-छात्रा की कम्पनी बाजार में अच्छे से स्थाई न हो जाये।
उन्होने इनक्यूबेशन का अर्थ बताते हुये कहा जिस प्रकार कोई पक्षी अपने अण्डे को तब तक सहज कर रखता है जब तक उससे निकला हुआ बच्चा उड़ने लायक न हो जाये ठीक इसी प्रकार रोहिलखण्ड इन्कयूबेशन फाउंडेशन छात्र-छात्राओं के बिजनेस विचार व उनके द्रारा पंजीकृत कराई गई कम्पनी पूर्णतः स्थाई होकर पैसा कमाने न लग जाये तब तक सहज कर रखता है । उन्होने कहा इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को इनक्यूबेशन कहा जाता है। उन्होने बताया रोहिलखण्ड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन से अमेरिका जाॅहन कैटेल यूनिवर्सिटी की निदेशक भी जुड़ी हुई है। जिनके माध्यम से अमेरिका के छात्र-छात्राओं के बिजनेस विचार प्राप्त किये जा रहे है। उन्होने बताया रोलिखण्ड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन से प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर के वक्ता जुड़े है जो चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करते है। उन्होने कहा कि आसिम सिद्दकी मेमोरियल (पी.जी.) महाविद्यालय एक मात्र ऐसा कालेज है जो रोहिलखण्ड इन्क्यूबेशन का मेम्बर है। अन्त में उन्होने कहा इस कालेज के छात्राओं को कालेज यह मौका प्रदान किया है कि यहा मेम्बर है। छात्र-छात्राओं बिजनेस के विभिन्न क्षेत्रों कामयाब हो।
मंच का संचालन प्रवक्ता अफसार अहमद ने किया। इस अवसर पर कालेज मैनेजर जोहेब अली सय्यद निदेशक श्रीमती जोया जोहेब अली सैय्यद, प्राचार्य डा0 नजीबुल हसन खाँ, प्रवक्ता अभिषेक सिंह, डा0 दिनेश चन्द्र सक्सेना, वर्षा वैश्य, परमेन्दर कुमार वर्मा, जेबा जमीर, समरा साजिद, फरिया हुसैन, सिमरन गुप्ता, मो0 सोहेल , खान, उमरा खान, रितिका पंत, वसीमउद्दीन, नवेद अहमद शिफा खान, फुआद अख्तर, आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट