उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला का आयोजन सम्पन्न


रायबरेली, 02 अगस्त 2023
कृषि सूचना तंत्र के सुद्धणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं एक दिवसीय वृहद किसान मेला कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर जनपद रायबरेली के परिसर में मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली पूजा यादव के मुख्य आतिथ्य में उप कृषि निदेशक रायबरेली विनोद कुमार के संयोजन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों से कृषि विविधिकरण अपनाते हुए कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्रो, पशुपालन, मत्स्य पालन श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य, बिना रासायनिक खादो का प्रयोग करते हुए अन्न उत्पादन बढ़ाने हेतु बल दिया जिससे कम लागत में स्वास्थ्य वर्धक अनाज की पैदावार हो सके और मानव जीवन सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पी0एम0 कुसुम योजना, किसान सम्मान निधि एवं फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियो को अनुदान के चेक एवं चाभी तथा बाजरा, सावा, रागी के मिनीकिट्स वितरित किये गये।
उप कृषि निदेशक रायबरेली विनोद कुमार ने विभाग में चल रही पी0एम0 किसान योजना, पी0एम0 कुसुम योजना, फार्म मशीनरी बैंक, एफ0पी0ओ0 के सम्बन्ध में विस्तार से उपस्थित कृषको को समझाते हुए भरपूर लाभ लेने की अपील की जिससे की उनका आर्थिक उन्नयन हो सके।
जिला कृषि अधिकारी रायबरेली अखिलेश पाण्डेय द्वारा जनपद में विभिन्न रासायनिक उर्वरकों यथा यूरिया, डी0ए0पी0 पोटाश की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होने व किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर सीधे विकास भवन में स्थित उनके कार्यालय में अवगत कराने हेतु कृषको को बताया। इस अवसर पर गोपाल सिंह चंदेल निदेशक आदर्श जीवन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कंदरावा, श्री राम लखन सिंह इटौरा बुजुर्ग व श्री जग्गी प्रसाद ग्राम मिंयापुर प्रगतिशील कृषको द्वारा अपने कृषि सम्बन्धी दीर्घकालिक अनुभव बताते हुए कम लागत में भरपूर उत्पादन लेने गुर बताये। इस अवसर पर मृदा परीक्षण, कृषि रक्षा, पी0एम0 किसान सम्मान निधि सेल, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषक उत्पादन संगठन, निजी बीज उर्वरक विक्रेताओं के आकर्षक स्टॉल लगाए गए जो कृषकों की जिज्ञासा का केंद्र रहे। उक्त अवसर पर उपस्थित कृषको के मध्य कृषि सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी तथा विजयी कृषको को पुरस्कार दिये गये। गोष्ठी का संचालन अतुल पाण्डेय द्वारा एवं मेले के संयोजन में संदीप कुमार, आशुतोष दुबे,पंकज कुमार गुप्ता, पंकज कुमार शुक्ला, विश्वनाथ बी0टी0एम0, दिनेश पाल सलाहकार का सहयोग सराहनीय रहा। मेले में अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर डा0 आर0पी0एन0 सिंह, डा0 दीपक मिश्रा, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह एवं डा0 आर0के0 कनौजिया तथा जिला कृषि अधिकारी रायबरेली अखिलेश पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------