आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने दिलायी पंच-प्रण की शपथ
बरेली, 10 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पंच-प्रण की शपथ दिलायी।
जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने हाथ में मिट्टी लेकर शपथ ली कि हम भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेगें।
गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेगें।
देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेगें।
भारत की एकता का सुदृढ़ करेगें और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेगें।
हम नागरिक होने का कर्तव्य निभायेगें।
उक्त के उपरान्त सभी ने पंच-प्रण की शपथ लेते हुये सेल्फी ली व उसे www.yuva.gov.in पर अपलोड कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
शपथ समारोह में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट