माटी कला के परम्परागत कारीगर/शिल्पियों को पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बरेली, 15 अगस्त। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने बताया कि जनपद के माटीकला उद्योग से जुड़े कारीगरों/शिल्पियों को प्रदेश सरकार द्वारा गठित उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा विगत वर्षों की भॉति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत माटीकला एवं माटी शिल्पकला को बढ़ावा देने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारीगरों एवं शिल्पियों को पुरस्कृत किया जाना है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तनों, खिलौनों एवं मूर्तियों आदि का निर्माण कर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे कुम्हारों/माटीकला शिल्पियों/परम्परागत कारीगरों को जो उत्कृष्ट कार्य करते हैं उनको मण्डल स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। कुम्हारी कला के कारीगरों का विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है। उक्त के क्रम में नामांकन फार्म के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, 01 फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। जिस लाभार्थी को पूर्व में माटी कला पुरस्कार मिल चुका है वह लाभार्थी योजना के अन्तर्गत पात्र नहीं होंगे। माटीकला से जुड़े कारीगर/शिल्पी इस कार्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर दिनांक 25 अगस्त, 2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 35यू़/4ए रामपुर बाग, बरेली में जमा कर सकते हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट