विकास खण्ड मझगवां मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 17 अगस्त को

बरेली, 15 अगस्त। सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बताया कि जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन बरेली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन ऑवला विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड मझगवॉ (आकांक्षात्मक ब्लॉक) में दिनांक 17 अगस्त, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग करेंगी, जिसके लिए कॉलेजों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों तथा कंपनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस रोजगार मेले में जनपद के बेरोजगार युवक सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in एवं एन0सी0एस0 पोर्टल https://www.ncs.gov.in पर पंजीकृत कर रोजगार मेला 811 पर आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया गया है उनके लिए मेले में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है वे वहाँ से ऑफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे रोजगार मेले को सफल बनाने तथा इस अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य से आंवला विधानसभा के अन्तर्गत खण्ड विकास कार्यालय, मझगवॉ में दिनांक 17 अगस्त, 2023 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक निदेशक (सेवायोजन) बरेली मण्डल, बरेली में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper