पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों में अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में अपराध शाखाओं के विवेचकगण का किया गया अर्दली रूम
मिर्जापुर, 26 अगस्त को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय मिर्जापुर में परिक्षेत्र के जनपदों की अपराध शाखाओं में अत्याधिक समय से लंबित विवेचनाओ के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण एवं सुसंगत साक्ष्य संकलन कर लंबित मुकदमो का गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध शाखा में नियुक्त विवेचकों द्वारा संपादित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय। विवेचनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरतने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।

रवीन्द्र केसरी
---------------------------------------------------------------------------------------------------
