मेरठ में पति ने शादी से पहले छुपाई HIV की बात, पत्नी को Positive कर हुआ फरार
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उसके पति ने एचआईवी एड्स की बीमारी छुपाकर शादी. जिसके बाद वह भी अब एचआईवी पॉजिटिव हो गई. इतना ही नहीं जब पत्नी की हालत खराब हो गई तो वह उसे मायके छोड़कर चला गया. पीड़िता के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
यह मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 2021 में जानी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से की थी. पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए थे. बावजूद इसके ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और लगातार और दहेज की मांग करते थे. युवती अपने परिवार को देखते हुए सबकुछ सहन करती रही.
HIV की बात छुपाकर युवक ने पत्नी को भी कर दिया पॉजिटिव
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक शादी से पहले ही HIV पॉजिटिव था. लेकिन उसने शादी के समय बीमारी को छिपा लिया, उसके बाद उनकी बेटी को भी एड्स हो गया. जब उसकी हालत बिगड़ी तो वह उसके साथ मारापीट कर घर छोड़ गया. पीड़िता के परिजनों ने कई जगह अस्पताल में इलाज कराया तो ब्लड जांच में उसके एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई. जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पीड़िता के परिजनों का आरोप एक्सपायर दवाइयां भी खिलाई
वह अस्पताल में बीमारी से जूझती रही, पति को परिवार के लोगों ने बुलाया तो वह उसे देखने भी नहीं आया. युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो एक दिन वह अस्पताल में चला गया. यह भी आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को एक्सपायर दवाइयां भी खिलाई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि थाना पल्लवपुरम पर पिछले सप्ताह एक पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें कई आरोप हैं, उसमें से एक आरोप यह भी कि उसके पति को पूर्व से एचआईवी पॉजिटिव था. शादी से पहले इसे छुपाया गया. इस मामले की विवेचना की जा रही है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.