उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ योजनान्तर्गत प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम का आयोजन

 


सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ योजना के अन्तर्गत प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी के तर्ज पर जनपद स्तर पर 11 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम के महिला मंगलदल, युवक मंगल दल/आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत के सदस्य आदि अन्य उत्साही स्वयंसेवी ग्रामीणजन के साथ जुलूस निकालकर गाॅव के प्रत्येक घर से मु्ट्ठीभर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त करेंगें, इस दौरान जूलुस/टोलियाॅ निर्धारित किये जाने वाली तिथि पर गाॅव के प्रत्येक घर-घर जाकर उक्त सामग्री का संचयन करेंगें एवं शासकीय प्राथमिक/अपर प्राइमरी विद्यालय अथवा ग्राम सचिवालय भवन में अमृत-कलश में इसका संग्रहण किया जायेगा। इसी प्रकार से निर्धारित की जाने वाली तिथि पर अमृत-वाटिकाओं/अमृत शिलापट्ट (शिलाफलकम्) स्थलों पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, राशन कोटेदार, ग्राम स्तरीय समस्त कर्मी तथा अन्य समस्त स्थानीयजन उपस्थित रहेंगें, यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जायेगा, जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं माटी-गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलायी जायेगी।
ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक गाॅव/ग्राम-पंचायत से संग्रहित अमृत-कलश लेकर युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र/स्काउट एवं गाइड्स/एन0सी0सी0 एवं अन्य ग्रामीण-जन 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर,2023 के मध्य जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि पर जुलूस की शक्ल में, ग्रामीण मार्गों से होते हुए, ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचेंगें, जहाॅ समस्त ग्रामों से प्राप्त अमृत-कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लाॅक सतरीय अमृत-कलश तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में तैयार किया गया एक अमृत-कलश इस निमित्त चयनित स्वयंसेवक 02 पुरूष व 02 महिलाओं द्वारा आगे जनपद-मुख्यालय, प्रदेश मुख्यालय व देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जायेगा।
शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एनसीसी,एनएसएस, नागरिक सुरक्षा संगठन, नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी अथवा नगर निकायों के अध्यक्ष/मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नियत व्यक्तियों द्वारा (महिलाओं के समुचित प्रतिनिधित्व के साथ) 11 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 के मध्य निर्धारित तिथि पर ग्रामीण क्षेत्रों की भाॅति नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) अमृत कलश में संग्रहित किये जाने के मकसद से कार्यक्रम निर्धारित है, जिन्हें किसी सुरक्षित स्थल-नगर निकाय की कम्युनिटी सेन्टर अथवा पार्षद के संरक्षण में उनके आवास, सरकारी स्कूल आदि में समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखा जायेगा। ‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 के मध्य ब्लाक स्तर पर प्रत्येक नगर निकाय के वार्डों से अमृत/कलशों में संग्रहित मुठ्ठीभर मिट्टी एवं चुटकी भर अक्षत (चाावल) को नगर निकायों के अमृत-वाटिका/शिलापट्ट (शिलाफलकम्) स्थल पर समारोहपूर्वक लाया जायेगा, जहाॅ भावमय मिश्रण करते हुए आगे की अमृत-कलश यात्रा हेतु एक अमृत-कलश तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरों का सम्मान तथा पंचप्रण शपथ दिलायी जायेगी, कार्यक्रम में नगर निकाय के समस्त सभासद एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------