सोनभद्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 16 से 31 अक्टूबर तक

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव की आध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक की गयी, बैठक के दौरान ए0सी0एम0ओ0 ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं दस्तक अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर,2023 तक चलाया जायेगा, इस दौरान ए0सी0एम0ओ0 ने चलने वाले अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में भी समीक्षा की, इस दौरान ए0सी0एम0ओ0 ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिन विभागों के जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है, वह उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त अभियान को सफल बनाने में ग्राम प्रधान भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी को निभायें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री) लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण-कवच पोर्टल पर डिजिटल अपलोड करेंगें जैसे-बुखार के रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं काला अजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर लें, जिससे इनके समुचित दवा-ईलाज की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में सघन वेक्टर नियंत्रण तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से सम्बन्धित गतिविधियाॅ अन्तर्विभागीय सहयोग के साथ जारी रखना आवश्यक है, इस हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी अधिष्ठान के अधीनस्थ मलेरिया विभाग के कार्यकर्ता क्षेत्रवार योजना बनाते हुए विगत वर्ष के मच्छर जनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित किए गए हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आकलन भी करेंगें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के नियंत्रण करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, उन्होंने कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई, कचरा निस्तारण व जल भराव को रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जल की शुद्धता की भी समय-समय पर जाॅच करा ली जाये, क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है, इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि दूषित जल की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर उसकी जाॅच कराकर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में शिथिलता या लापरवाही बरती जायेगी, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper