सुबह उठते ही लगा झटका! आज से 209 रुपये महंगा हुआ 19 KG वाला सिलेंडर
त्योहारी सीजन से पहले महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 209 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 1731.50 रुपये चुकाने होंगे।
के मुताबिक, ये बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर ही लागू होगी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बता दें कि 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई थी
बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 1 सितंबर को 158 रुपये की कटौती की थी। अगस्त में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपये की कटौती की थी।
केंद्र सरकार की ओर से घरेलू सिलेंडरों पर 200 रुपये की कटौती का सबसे ज्यादा लाभ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है। उन्हें पहले से घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी, केंद्र की ओर से 200 रुपये की कटौती के बाद उन्हें घरेलू सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिल रही है। योजना के लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर अब 703 रुपये में मिल रहा है।