उत्तर प्रदेश

74 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने कायम किया दबदबा


महमूदाबाद (सीतापुर)। 74वीं जनपदीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 में सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, दो रजत एवं छह कांस्य पदक जीत कर वापस लौटे प्रतिभागियों एवं कॉलेज के क्रीडा प्रभारी को सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आर.के. वाजपेयी ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के चेयरमैन आर.के. वाजपेयी ने कहा कि सीखना और जीतना, जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। खेल भी हम जीतने और आगे बढ़ने के लिए खेलते हैं। असफल होकर भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, बशर्ते हम निराश न हों और असफलता का कारण खोजें और सीखकर यदि उस कमी को दूर कर लिया जाए तो सफलता निश्चित है।
बॉक्स–
इन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में जीते मेडल
कॉलेज के चेयरमैन आर. के. वाजपेयी एवं डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेई ने लंबी कूद बालक वर्ग में चांद बाबू, गोला फेंक में रितिका, लंबी कूद बालिका वर्ग में संध्या यादव, भाला फेंक में स्वेक्षा अवस्थी, 200 मीटर दौड़ में अंकिता केवट को गोल्ड मेडल, 600 मीटर दौड़ में रितिका ऊंची कूद में संध्या वर्मा को रजत पदक, गोला फेंक में कोमल यादव, 400 मीटर में रितिका, 200 मीटर में चांद बाबू, ऊंची कूद में निधि शुक्ला, लंबी कूद में संध्या यादव एवम ऊंची कूद में शुभम चौहान को 74 वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 13 मेडल जीत कर वापस लौटने पर माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कॉलेज के खेल शिक्षक फराज अली और मनोज कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया। खेल शिक्षक फराज अली ने बताया की सात विद्यार्थियों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए भी हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------