मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका रेनू चौधरी को DM ने किया सम्मानित
रायबरेली 31 अक्टूबर । सोमवार को जिला शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कर कमलों द्वारा रेनू चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, रायबरेली को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विश्व स्तनपान दिवस के उपलब्ध में वर्ष 2022-23 में पूर्ण उत्तर प्रदेश में शीघ्र स्तनपान के लिए यूनिसेफ द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर की टीम द्वारा एम०सी०एच०विंग एवं जिला महिला चिकित्सालय, रायबरेली निरीक्षण किया गया। जिसमें कई मानकों पर मूल्यांकन किया गया तथा पाया गया कि चिकित्सालय के लेबर रूम एवं ओ०टी० रूम में लगभग 95% माताओं (मरीजों) को शीघ्र स्तनपान करवाया जा रहा है तथा 06 महीने के लिए केवल स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
I.M.S. Act के तहत भी जानकारी दी जा रही है। प्रदेश में एम०सी०एच०विंग एवं जिला महिला चिकित्सालय, रायबरेली के अधिकारी एवं कर्मचारी को उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।