उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने ग्राम अधकटा नजराना में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

 

बरेली , 05 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी को गौशाला के केयर टेकर व ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि वृहद गौ संरक्षण केंद्र के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी है, जिसमें हरा चारा उगाया जा सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नवाबगंज को निर्देश दिये कि खाली पड़ी जमीन में से 5 एकड़ जमीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र के नाम के लिये ग्राम प्रधान/गौशाला केयर टेकर की ओर से प्रार्थना पत्र लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वृहद गौ संरक्षण केंद्र में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पीने के पानी व दवा आदि की उपलब्धता रहे।

निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नवाबगंज नहने राम, प्रबन्धक, सचिव, लेखपाल सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------