मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फेसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 09 नवम्बर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल मण्डलीय फेसिलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम बैठक में परीक्षण उपरान्त 04 नये केसेज काउंसिल के द्वारा पंजीकृत किये गये तदोपरान्त काउंसिल के समक्ष आर्बिट्रेशन के 15 केसेज, जिनमे कुल रूपया 1,22,98,086.00 एवं कंसिलियेशन के 13 केस जिसमें कुल रुपया 3,15,09,648़.00 भुगतान हेतु लम्बित है, की सुनवाई की गयी।
मण्डलायुक्त ने कंसिलिएशन अंतर्गत M/s HindPrinting Press, Flat N0-3 A Building,Lalla Market, Bareilly Vs Vardhman Mahaveer Open University Rawatbhata Road, Kota- 324021 (Rajasthan) के केस में प्रतिवादी को भुगतान हेतु लम्बित रूपया 99,27,179.00 (रुपये नियानवे लाख सत्ताईस हजार एक सौ उनासी मात्र) के 50 प्रतिशत का भुगतान की कार्यवाही तत्काल करने एवं दिनांक 25 नवम्बर 2023 को शेष भुगतान किये जाने का प्रस्ताव के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिवादी को बताया कि यदि तिथि तक भुगतान के संबंध में कार्यवाही नहीं की गयी तो प्रकरण अवार्ड हेतु रक्षित हो जाएगा। M/s Valumate Pack & Print Pvt Ltd Bareilly V/s Premier packaging Pvt LtdGhaziabad के प्रकरण में बकाया धनराशि रुपये 11,96,408.00 08 के सापेक्ष रूपया 2,50,000.00 का भुगतान हो जाने एवं शेष धनराशि के चेक मिल जाने के कारण प्रकरण निक्षेपित किये जाने का निर्णय मा0 काउंसिल द्वारा लिया गया।
कंसिलिएशन के अंतर्गत 13 केस में से 03 केसेज क्रमशः M/s ShantiNatural Extracts V/s M/s GeevaOrganic Pvt Ltd, देय बकाया धनराशि 1,59,03924.00 M/s VidyaPly Boards Pvt Ltd, Village Lalpur , Shahjahanpur V/sM/s Santosh Timbers North west Delhi, देय बकाया धनराशि 1,02000.00 M/sV.NIndustries Bareill V/s M/s Vaishnu Air Products, Rupaspur, Shikhobad, Firozabad देय धनराशि 3,10,904.00 के प्रकरणों में कुल धनराशि 1,63,16828.00 का निस्तारण कंसिलिएशन की प्रक्रिया के अन्तर्गत न होने के कारण आर्बिट्रेशन के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया। शेष प्रकरणों के वादी एवं प्रतिपक्षी को अंतिम अवसर देते हुये अगली बैठक में 10 प्रकरण को कंसिलिएशन के माध्यम से रखने का निर्णय लिया गया।
आर्बिट्रेशन के अंतर्गत चल रहे 15 केसज बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें से 08 प्रकरणों का जिसमें कुल रू0 3952170.00 की धनराशि समाहित है, अवार्ड हेतु रक्षित किया गया। शेष 07 केसेस में वादी एवं प्रतिवादी को अंतिम अवसर देते हुये अगली बैठक में उक्त प्रकरण को रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला, लीड बैंक अधिकारी वी0के0 अरोरा, फैसीलिटेशन काउंसिल के सदस्य, राष्ट्रीय सचिव सम्भाग अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट