पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत तीन दिवसीय ‘‘दीपावली मेले’’ का होगा आयोजन

 

बरेली, 09 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत तीन दिवसीय मेले के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी को अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत दिनांक 09, 10 व 11 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय ‘‘दीपावली मेले’’ का आयोजन दीनदयाल सरोवर के निकट संजय कम्युनिटी हॉल में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत दिनांक 09, 10 तथा 11 नवम्बर तक चलने वाले तीन दिवसीय ‘‘दीपावली मेले’’ का आयोजन दीनदयाल सरोवर के निकट संजय कम्युनिटी हॉल में किये जाने वाले मेले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण आवेदन एवं सभी आवेदनों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरण कराने हेतु बैंकों के स्टॉल का आयोजन किया जाये, जिसमें सभी बैंकर्स उपस्थित रहेंगे। बैंकर्स के द्वारा वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव कर क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाये एवं डिजिटल लेन देन का प्रशिक्षण दिलाया जाये। वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं 08 अन्य योजनाओं से लिंकेज हेतु सम्बन्धित विभाग यथा- पूर्ति विभाग, श्रम विभाग, बैंक एवं स्वास्थ्य विभाग आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अधिकतम डिजिटल लेनदेन एवं अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने वाले वेण्डर्स को सम्मानित किया जाए। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के प्रदर्शनी एवं वेण्डर के स्टाल लगवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा शिविर/फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले में पटाखे की बिक्री का स्टाल ना लगाया जाये, मेले में दीपावली सामग्री जैसे- दीप, मोमबत्ती आदि के स्टॉल लगाये जाये।

बैठक में अपर नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त आयोजन के अंतर्गत 09 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या , 10 नवम्बर को संगीत संध्या, बच्चों के लिये झूले की व्यवस्था रहेगी तथा दीपावली के शुभ अवसर पर दीया, मोमबत्ती, झालर आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रम विभाग के अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं डूडा विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper