विधिक सेवा दिवस पर पूरे शहर में निकाली गई जागरूकता रैली, किए गए विधिक कार्यक्रम
बरेली ,10 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के आदेशानुसार विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत जनपद बरेली में जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया।
अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार के मार्गदर्शन में शहर में समस्त पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को नियुक्त कर विद्यालयों द्वारा विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में रैलियों का आयोजन किया गया, जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक विद्यालय द्वारा रैलियां निकालकर आम जनता को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा नालसा हेल्पलाइन 15100 पर विधिक परामर्श एवं सहायता के लिए आम जनता को परामर्श दिया गया l
प्राधिकरण कार्यालय द्वारा बताया गया कि शहर के अलग-अलग स्थान पर छात्र-छात्राओं द्वारा रैलियां निकालकर विधिक सेवा दिवस और नालसा हेल्पलाइन 15100 का प्रचार किया गया, जिसमें शिक्षा अधिकारियों का अहम योगदान रहा l
जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में शहर के अलग-अलग स्थान पर विधिक साक्षरता और जागरूकता अभियान के लिए विधिक सेवा दिवस के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ आम जनता को महिला अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया।
चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आशा बहूओं और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के साथ विधिक सेवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विधिक सेवा दिवस का प्रचार प्रसार किया गया और आम जनता को हेल्पलाइन नंबर 15100 की विस्तृत जानकारी दी गई।
कल विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में जनपद न्यायालय में एक रैली का आयोजन किया गया। जनपद न्यायालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रातः 10:30 बजे जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा रवाना किया गया। समस्त पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा निकाली गई रैली का समापन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के मुख्यालय एडीआर भवन पर किया गया, जहां आने वाले पक्षकारों वादकारियों को नालसा हेल्पलाइन 15100 की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई l
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा आयोजित की गई जागरूकता रैली में पैनल अधिवक्ता आफताब स्माइल, सुनील भटनागर पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती सपना द्विवेदी, श्रीमती साधना, श्रीमती प्रभा, पूजा सिंह, सत्यपाल सिंह, रजत कुमार, पुष्पेन्द्र यादव, शुभम राय, राजेश राय, ज्वाला देव अग्रवाल, वंदना सिंह, अमित सिंह, तरुण, अंकुल तिवारी के साथ डालसा कर्मचारी एहसान खान, बालक राम, शुभेम्द्र पराशरी के साथ आम जनता उपस्थित रही। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट