आज श्रद्धालु गंगा में लगाएंगे डुबकी
रायबरेली,26 नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान और मेले को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले के डलमऊ गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाएंगे। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह,जिलधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी देर शाम डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचे। जहां पर गंगा आरती कर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले का शुभारंभ किया। शासन के निर्देश पर गंगा घाटों पर जगह-जगह पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात किए गए हैं। जिससे गंगा स्नान के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे। आज रात 12:00 के बाद श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर पहुंचेंगे। जिले के सबसे बड़े डलमऊ गंगा घाट पर अधिकारियों ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------