एक दिवसीय रोजगार मेला सम्पन्न , 171 अभ्यार्थियों का किया गया चयन
बरेली ,05 दिसम्बर। सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय, बरेली के आदेशानुसार जनपद बरेली के (आकाक्षात्मक विकास खण्डों) में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसके क्रम में आकाक्षात्मक विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर बरेली एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, बरेली द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन कल उ0प्र0 कौशल विकास मिशन केन्द्र , लोधी चौराहा, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में प्रातः 10ः00 बजे से किया गया।
उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 06 कंपनियों राकमैन इन्डस्ट्री गुप आफ सर्विस, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0 लि0, होली हर्ब्स फिटनेस प्रा0 लि0 ग्रो फास्ट ऑरगेनिक डायमंड प्रा0 लि, विन्स हेविट प्लेसमेंट, एल0आई0सी0 द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस रोजगार मेले में संस्थान में स्थापित हेल्प डेक्स/पंजीकरण काउन्टर से आफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों के एच0आर0 प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार लिए गएं इस रोजगार मेले में कुल 419 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें से कुल 171 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया ।
इस रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय के सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, श्री रामवीर सिंह, एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के एम0आई0 मैनेजर सुश्री शिखा श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह, के साथ उ0प्र0 कौशल विकास मिशन केन्द्र , लोधी चौराहा, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली के कोआडिनेटर श्री अरविन्द्र कुमार पाण्डेय, व सेन्टर इन्चार्ज श्री विमलेश कुमार,का विशेष सहयोग रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट