उत्तर प्रदेश

आठवें वेटरेन्स दिवस पर जिलाधिकारी ने वीर सैनिको के आश्रितो को किया सम्मानित

बरेली, 16 जनवरी| आठवें वेटरेन्स दिवस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के द्वारा उनके कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में जनपद बरेली के शहीद सैनिको के परिवार के सदस्यो को प्रशस्ति पत्र, शाल एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद बरेली के समस्त वीर सैनिको को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिये नमन किया तथा जनपद बरेली के पूर्व सैनिकों/आश्रितो की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रतिबध्दता व्यक्त की।

सम्मानित होने वालों में श्रीमती प्रेमा देवी पत्नी शहीद सैनिक रायफलमैन झण्डू राम, श्रीमती हमीदन बेगम पत्नी शहीद सैनिक सिपाही उस्मान खान, श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी शहीद सैनिक मुंशी राम यादव, श्री अनुप कुमार खन्ना भाई शहीद सैनिक पीओ अनिल कुमार खन्ना, श्रीमती अनीता देवी पत्नी शहीद सैनिक सवार श्यामवीर सिंह, श्रीमती मंजु कंवर पत्नी शहीद सैनिक नायक खीम सिंह, श्रीमती सरला देवी पत्नी शहीद सैनिक लां0 नायक राम अवतार, श्रीमती महेशवती पत्नी शहीद सैनिक हवलदार रामवीर सिंह, श्रीमती लीलावती पत्नी शहीद सैनिक नायक राम सहाय मिश्रा, श्रीमती सुशीला देवी माता शहीद सैनिक सिपाही अनिल कुमार, श्रीमती सुहाग देवी पत्नी शहीद सैनिक हवलदार कप्तान सिंह, श्रीमती रात्री देवी पत्नी शहीद सैनिक सिपाही उपेन्द्र सिंह, श्रीमती सन्तोश कुमारी पत्नी शहीद सैनिक हवलदार सुभाश सिंह, श्रीमती विरमा देवी माता शहीद सैनिक सिपाही रनजीत सिंह, श्रीमती उमा तिवारी पत्नी शहीद सैनिक नायक भुवन चन्द्र तिवारी, श्रीमती ब्रजेश कुमारी पत्नी शहीद सैनिक सिपाही टेक चन्द्र, श्रीमती उशा रानी पत्नी शहीद सैनिक ला0 नायक दीन दयाल, श्रीमती पंकज पत्नी शहीद सैनिक नायक चन्द्र भान सम्मलित रहे जिन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल, एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव, जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी, बरेली के द्वारा के अवगत कराया गया की वेटरेन्स दिवस का आयोजन भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्श्ल के.एम. करियप्पा के द्वारा देश के लिये प्रदान की गई सेवाओ के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक 14 जनवरी को मनाया जाता है। कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत हुये थे । पहला वेटरनस दिवस का आयोजन दिनांक 14 जनवरी 2017 किया गया था और तभी से यह दिन हर वर्ष मनाया जाता है।

बैठक का संचालन नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रेनू सिंह एंव ए0डी0एम0 ई, दिनेश एंव कर्नल राघवेन्द्र सिंह राघव, जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी, बरेली के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर त्रिवेणी सहाय, नाजीर सदर, संजीव कुमार, जे0ए0 जिलाधिकारी कार्यालय, बरेली एंव जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय के रवि कुमार मिश्रा, एस0ए0, सत्यापाल सिंह, कल्याण कार्यकर्त्ता, प्रभा, क0 सहा0, लियाकत अली, लोकेन्द्र सिंह, एंव अमित कुमार राघव के द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------