उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 16 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कहा कि आप लोगों ने प्रयास करके ब्लैक स्पाट्स कम किये हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि बहेड़ी-उत्तराखण्ड के बार्डर पर टोल प्लाजा पर ओवर लोडिंग वाहनों पर नियमानुसार चालान करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी को एसपी यातायात ने अवगत कराया कि फतेहगंज पश्चिमी में राधा कृष्ण मंदिर वाला कट, एएनए इंस्टीट्यूट के पास झुमका तिराहे से आगे वाला कट व बिल्वा भूरा में अवैध कट होने से यह तीनों स्थान दुर्घटना की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त के क्रम में पत्र बनाकर प्रस्तुत किया जाये, उनके द्वारा स्वयं एनएचएआई को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा जायेगा।

स्कूली वाहनों के वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में बताया गया कि पंजीयन निलम्बित वाहनों की सूची इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में दें यदि वह गाड़ियां रोड पर चलती मिलेगी तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में कलेक्ट्रेट के आस-पास वाहनों की गति को कम करने की दृष्टि से रंबल स्ट्रीप या टेबल टॉप बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, एसपी यातायात शिवराज सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------