प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के जनपदों में इस योजना से अच्छादित विद्यालयों में प्रस्तावित निर्माण व मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया गया
बरेली, 04मार्च | माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के जनपदों में ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के अंतर्गत कल ₹1,735 लाख से 26 राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, स्वच्छ पेयजल, बालक/बालिका शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय कक्ष, मल्टीपर्पज हॉल का शिलान्यास तथा ₹7.58 करोड़ से 141 राजकीय/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 330 स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत 4,500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना से अच्छादित विद्यालयों में प्रस्तावित निर्माण व मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कल पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय इंटर कालेज में किया गया । जनपद बरेली में 32 राजकीय विद्यालयों व 8 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत निर्माण व मरम्मत का कार्य प्रस्तावित है।
इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधिगण माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल, महापौर नगर निगम बरेली डॉ उमेश गौतम, विधायक नवाबगंज एमपी आर्या, विधायक फरीदपुर श्याम बिहारी लाल, जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उक्त के अतिरिक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली व परियोजना निदेशक बरेली भी उपस्थित रहे ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट