सोनभद्र में सर्प दंश पायलट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ब्लॉक के तीन से चार स्थानों पर ज़िला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन
सोनभद्र,उत्तर प्रदेश शासन, राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र द्वारा अनुमोदित सर्प दंश पायलट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु 01 मार्च, 2024 से 10 मार्च, 2024 तक जनपद के विभिन्न 10 ब्लाकों रॉबर्ट्सगंज, कर्मा, चतरा, नगवा, घोरावल, चोपन, कोन, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी में प्रत्येक ब्लॉक के तीन से चार स्थानों पर ज़िला आपदा प्रबंध प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में सर्प दंश से बचाव विषय पर विस्तृत रूप ग्रामवासियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक घोरावाल के पड़वनिया, शिवद्वार, कड़िया ब्लॉक कर्मा के पुरख़ास, जेठी सिरसिया, करौली चतरा के उची खुर्द, तियरा कला किचनार व नगवा ब्लॉक के मऊ कला मकरीबारी, चीरूई आदि ग्राम पंचायतों में आयोजित कर समस्त उपस्थित व्यक्तियों को विशेष रूप से साँप के काटने पर तत्काल नज़दीक के अस्पताल ले जाने व डॉक्टर द्वारा बताये गये सलाह के आधार पर प्राथमिक उपचार किए जाने पर अवगत कराया जा रहा है और साथ ही साथ झाड़ फूक सोखा ओझा आदि के चक्कर में पड़ कर जान गँवाने से बचने के प्रति जागरूक किया जाता है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र