उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल मे सीएसआर के अंतर्गत मसाला उत्पादन हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

विंध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संस्थान अहमदाबाद के मध्य एमओयू हस्ताक्षर हुआ है । जिसके तहत परियोजना के आसपास की ग्रामीण महिलाओं हेतु मशाला उत्पादों हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 15 मार्च को वीवा क्लब, एनटीपीसी विंध्यनगर में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार विश्वास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा , फैकल्टी (ईडीआईआई) डॉ. अंजनी के. सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री पंकज वशिष्ट, सचिव (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोज मैडम, श्रीमती गार्गी मैडम सचिव (वेलफेयर) के साथ-साथ सीएसआर टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

अयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं स्व सहायता समूह का निर्माण कर मशाला उत्पाद सामग्री को मार्केट में बिक्री करने आदि का संपूर्ण प्रशिक्षण दे कर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत एजेंसी द्वारा मशाला प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना कर मार्केटिंग हेतु डिजिटल प्लेटफार्म भी प्रदान किया जाएगा ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------