इफको नैनो यूरिया (तरल )उर्वरक में आधुनिक कृषि की अंतरराष्ट्रीय संभावनाएं : श्री ग्रेगरी जे नेवेल (पूर्व राजदूत)

इफको नैनो यूरिया (तरल) उर्वरक संयंत्र भ्रमण पर पूर्व राजदूत श्री ग्रेगरी जे. नेवेल आंमत्रित प्रतिनिधियों के साथ आंवला पहुंचे। उच्च तकनीकि संयंत्र और उत्पादन की गुणवत्ता परखने के बाद ग्रेगरी जे नेवेल ने अंतर्राष्ट्रीय संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि आधुनिक कृषि क्षेत्र में भारत निर्मित इफको नैनो यूरिया (तरल )उर्वरक को एक क्रांतिकारी कदम है,जिसने भारतीय किसानों की प्रगति के दरवाजे खोल दिये है।


गौरतलब है दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के सूरीनाम देश और श्रीलंका में इफको नैनो यूरिया (तरल ) उर्वरक की आपूर्ति के बाद अन्य देश भी कृषि क्षेत्र मे भारत के इफको नैनो यूरिया (तरल ) और इफको नैनो डीएपी(तरल ) उर्वरक में आधुनिक कृषि की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी ने बताया कि उच्च तकनीकि से लैस, गुणवत्ता मानकों पर खरा, भारत का स्वदेशी इफको नैनो यूरिया (तरल )उर्वरक किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य किरण पुरोहित,ज्योतिंद्र बहादुर,किशोर सिंह चौहान, बेनी गाला,चंद्रकला पुरोहित,मुकेश पटेल,कशिश पूजारा ने इफको नैनो यूरिया तरल संयंत्र भ्रमण के दौरान तरल उर्वरक की खूबियों को देखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस सी गुप्ता,नैनो संयंत्र के प्रमुख श्री मुकेश खेतान, श्री आशीष गुप्ता सहित इफको मुख्यालय से श्री गिरीश शर्मा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper