Weather Report: अगले 5 दिनों तक देश के ‘इन’ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें क्या कहता है मौसम विभाग

नई दिल्ली: जहां देश के कई हिस्सों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होती देखी जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि विशेषकर उत्तर भारत (उत्तर भारत) में वर्षा की तीव्रता अधिक होती है। इस बारिश से कुछ इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में अब आइए देखते हैं आज कहां-कहां बारिश की संभावना जताई गई है और मौसम विभाग क्या कहता है…

‘इस’ राज्य में भारी बारिश!
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों को गर्मी से राहत मिलेगी। जी हां क्योंकि आज प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए मौसम विभाग ने आज राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है।

जी हां राज्य के 12 में से आठ जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, 25 और 26 अगस्त को राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना के अलावा, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है। इस तरह मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देश के इन राज्यों में बारिश की है।

उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते वहां भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वही बात करें राजस्थान की तो यहां राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, पाली समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper