होली पर रहें अलर्ट, मरीजों को मिले बेहतर इलाज- ब्रजेश पाठक
लखनऊ। होली को लेकर सरकारी अस्पताल और मेडिकल संस्थानों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में होली के दिन इमरजेंसी सेवाएं संचालित की जाएगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारियों को भी मुस्तैद किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को सभी अधिकारियों को होली को लेकर विशेष सजगता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली में सड़क हादसे होते हैं। केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल से दिक्कतें होती है। ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। बेवजह अस्पतालों में डॉक्टर-कर्मचारी अवकाश न लें।
उन्होंने कहा कि घायल और दूसरे मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एम्बुलेंस सेवाएं सजग रहें। जरूरतमंदों को शीध्र अस्पताल पहुंचाया जाए।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------