जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट एवं ई0डी0सी0 मतदाताओं के मतदान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण
बरेली, 06 मई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल पोस्टल बैलेट एवं इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ई0डी0सी0) के माध्यम से मतदान करने वाले कार्मिकों हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य हो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 24-आंवला में समाविष्ट तीन विधानसभा आंवला, फरीदपुर एवं बिथरी चैनपुर तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 25-बरेली में समाविष्ट पांच विधानसभा भोजीपुरा, मीरगंज, नवाबगंज, बरेली नगर तथा बरेली कैन्ट कुल 08 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान करने वाले कार्मिकों के लिये मतदान सुविधा केन्द्र बनाये गये हैं। जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों ने डाक मत पत्र या चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र के माध्यम से मतदान कर चुनाव के पर्व को मनाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त मतदाता सुविधा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, सचिव मंडी अविनाश चन्द्र मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट