Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

भारत विकास परिषद ने विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन

रायबरेली: जिला व्यवहार एवम् सत्र न्यायालय आज राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर परिसर में भारत विकास परिषद ने विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया।जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना ने किया।इस अवसर पर परिषद की ओर से डा अमिता खुबेले , श्रीमती निशा सिंह, डा आर बी श्रीवास्तव , प.नवल किशोर बाजपेई ,कमलेश चंद्र श्रीवास्तव ,एडवोकेट,हरिश्चंद्र शर्मा,एडीजीसी,प्रभात कुमार श्रीवास्तव ,विनोद कुमार दुबे,पवन कुमार श्रीवास्तव, वी के अग्निहोत्री,शिव कुमार गुप्ता,सुरेश चंद्र शुक्ला,अजय त्रिवेदी,चंद्र प्रकाश सिंह आदि ने जनपद न्यायाधीश का बुके देकर स्वागत किया ।

परिषद के सभी सदस्यों ने अदालत में आए वादकारियों को विधिक जानकारी दी तथा मार्गदर्शन किया ।दर्जनों वादकारियों इस शिविर में विधिक जानकारी लेकर अपने विवादों को निपटाकर लाभ उठाया । डा अमिता ,निशा सिंह ने महिला संबंधी प्रकाणो पर मार्गदर्शन किया,वही पर कमलेश एवम् हरिश्चंद्र विधिक परामर्श दिया ।