Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अखिलेश यादव ने ‘मानसून ऑफर’ के बाद पेश किया विंटर डिस्काउंट, केशव प्रसाद मौर्य को निशाने पर रखा

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 100 लाओ, सरकार बनाओ का मानसून ऑफर देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार गिराने के लिए वह विंटर डिस्काउंट भी देंगे। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में सपा मुखिया ने कहा कि जब तक सरकार नहीं गिर जाती कोई न कोई आफर तो देना ही पड़ेगा।

अखिलेश ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष दो-तीन दिन में बन जाएगा। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव, हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में कांग्रेस से गठबंधन बना रहेगा। झारखंड में सपा का संगठन है, वहां स्थानीय नेताओं से से बात करके निर्णय लेंगे। महाराष्ट्र में हमारे दो विधायक हैं। जिन सीटों पर हम भाजपा के गठबंधन को हराने की स्थिति में होंगे केवल उन्हीं सीटों पर विचार करेंगे।

हम उनका स्वागत करेंगे: अखिलेश

जयन्त चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि आज सरकार उधर बनी है तो वो उधर चले गए हैं, कल इधर की सरकार बनेगी तो वापस आ सकते हैं। हम उनका स्वागत करेंगे।

अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में रिवर फ्रंट के लिए अकबरनगर में गरीबों के घर तोड़ दिए गए। जब दूसरे मुहल्लों में लोग खड़े हो गए तो आपको (मुख्यमंत्री) लगा कि सरकार चली जाएगी।