Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

Weather Update: उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

UP Weather Update: सावन में भीषण उमस से आम जीवन अस्त व्यस्त है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश हिस्से में अच्छी बारिश नहीं हुई। लेकिन गोरखपुर में आज यानी बुधवार को सुबह बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज यूपी के 60 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले दो दिनों तक यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। आज प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, महोबा, झांसी, ललितपुर में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------