उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति ने बी.ए.एम.एस. के छात्रों की मर्सी पिटीशन पर विचार किया

बरेली,23 अगस्त। बी.ए.एम.एस. पाठयक्रम के छात्रों की मर्सी पिटीशन पर विचार करते हुए रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह द्वारा छात्रहित में विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने का एक अवसर प्रदान करने हेतु आदेश जारी किया गया है।

बी.ए.एम.एस. पाठयक्रम के लगभग 50 छात्रों द्वारा कुलपति जी को सम्बोधित मर्सी पिटीशन लगाई गई थी। ऐसे छात्रों के परीक्षा पास करने के सभी अवसर पूर्ण हो चुके थे।

कुलपति जी के अनुसार
हमारे छात्र ही हमारी पूंजी है। पाठयक्रम को पूर्ण करने के पश्चात् ही उनका कैरियर बनाया जा सकता हैं। यदि डिग्री पूर्ण नहीं होगी तो छात्र को निराशा होगी। विधार्थी का हित देखना ही हमारा काम है।

ऐसे सभी बी.ए.एम.एस. पाठयक्रम के छात्र आगामी दिनों में परीक्षा में शामिल होकर अपना पाठयक्रम पूर्ण कर लेंगे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------