Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में दुधारु पशु प्रबन्धन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह एक्सपोजर विजिट का शुभारम्भ


बरेली, 04 सितम्बर। संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर द्वारा बिहार के किसानों के लिए दुधारू पशु प्रबन्धन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह एक्सपोजर विजिट का कल शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एग्रीकल्चरल टेक्नोलोजी मैनेजमेंट एजेन्सी (आत्मा) द्वारा बिहार के भोजपुर, आरा के 37 किसानों के लिए प्रायोजित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने कहा कि डेयरी फार्म को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डिजीटल टूल्स जैसे सेंसर आधारित टेक्नोलोजी एवं इण्टरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वृहद डेयरी फार्म में मैकेनाइजेशन के महत्व को बताया एवं इसके साथ आने वाले समय में डिजीटल टूल्स अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित आईसीटी टूल्स एवं सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी के बारे में भी किसानों को जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा की वैज्ञानिक डा. श्रुति द्वारा किया गया इस अवसर संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------