उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

बरेली ,04 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के शिक्षा विभाग में बी एड तथा एम एड कक्षा में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को दोनों ही पाठ्यक्रमों के बारे में तथा विश्वविद्यालय एवं विभाग के बारे में विस्तार से बताया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन के द्वारा हुआ, तत्पश्चात सभी का स्वागत किया गया एवं विभाग के शिक्षकों एवं शोधार्थियों का परिचय नए विद्यार्थियों के साथ में हुआl
संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती ने शिक्षा संकाय के बारे में बताते हुए कहा कि यह संकाय अपने गौरवमयी इतिहास के लिए जाना जाता है यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने जीवन में में उत्कृष्टता को प्राप्त हुए हैंl संकाय में कई विभाग संचालित होते हैं जिसमें शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा प्रमुख है, शिक्षा विभाग इस संकाय की आत्मा के रूप में कार्य करता है l
इसके पश्चात शिक्षा विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष अरोड़ा ने शिक्षा विभाग के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 से एम एड पाठ्यक्रम से प्रारंभ हुए विभाग में प्रारंभ में एम एड पाठ्यक्रम में कुल 10 सीट हुआ करती थी तथा उसके पश्चात बीएड पाठ्यक्रम भी जुड़ा और वर्तमान में बी.एड.,एम एड एवं पी एच डी तीनों पाठ्यक्रम यहां पर संचालित हो रहे हैं l विभाग आज पूरे देश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है इस विभाग की उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण सरकार के द्वारा इसको आई ए एस ई का दर्जा दिया गया
शिक्षा विभाग सभी प्रकार के सुविधाओं से युक्त है यहां पर एक बहुत समृद्ध पुस्तकालय है एवं विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए गृह विज्ञान लैब, साइकोलॉजी लैब, गणित लैब सहित एक मीडिया सेंटर भी है l मीडिया सेंटर के माध्यम से भविष्य में विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के डिजिटल माध्यमों का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए कर सकते हैं l विभाग का परीक्षा परिणाम हर वर्ष उत्कृष्ट रहता है तथा पिछले 33 वर्षों के इतिहास में 125 से अधिक नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थी विभाग से निकलकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं l उन्होंने नवप्रवेशी सभी विद्यार्थियों से विभाग की समस्त शैक्षिक सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया
उसके पश्चात प्रो यशपाल सिंह ने एम एड पाठ्यक्रम के बारे में सभी विद्यार्थियों को बारीकी से समझाया और बी एड पाठ्यक्रम के बारे में डॉ क्षमा पांडे ने विद्यार्थियों को समूचे पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली एवं प्रैक्टिकल इत्यादि से संबंधित जानकारी साझा की l विभाग की एडीएसडब्ल्यू डॉ ज्योति पांडे ने विद्यार्थियों के लिए लाभकारी शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्रवृत्ति के आवेदन को कैसे भरें तथा उसका अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त करें इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया l प्रॉक्टर डॉ नीरज कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासन में रहकर विभाग में अपना अध्ययन का कार्य करें ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे विभाग की छवि धूमिल हो, क्योंकि विभाग के विद्यार्थी अनुशासन के लिए जाने जाते हैं एवं शिक्षा क्षेत्र में होने के कारण हमारी जिम्मेदारी और अधिक हो जाती है l हॉस्टल संबंधी सुविधाओं के बारे में डॉक्टर मीनाक्षी द्विवेदी एवं डॉ रामबाबू ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार ने किया इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रो सुधीर कुमार वर्मा, डॉक्टर तरुण राष्ट्रीय, डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. प्रेमपाल सिंह, डॉ.सुरेश कुमार, डॉक्टर कीर्ति प्रजापति, डॉ. रश्मि रंजन एवं सभी शोधार्थी एवं बी.एड., एम.एड. के छात्र उपस्थित रहेl

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper