कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में पुरानी लम्बित आर0सी0 की समीक्षा की गयी, जिसमें तहसील बहेड़ी तथा तहसील सदर में प्रकरण लम्बित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को वसूली कराने अन्यथा नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाने के निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान धारा-80 को लेकर निर्देश दिये गये कि धारा-80 में अनावश्यक देरी ना की जाये तथा बिना किसी आधार के निरस्त करना उचित नहीं है यदि ऐसा कोई प्रकरण है तो उसे तत्काल संज्ञान लें, इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर से भी की जा रही है।
बैठक में धारा-24 तथा धारा-116 के पांच वर्ष के पुराने वादों का संज्ञान लेते हुये निर्देश दिये गये कि इन प्रकरणों में तामिला कराये, तामिला ना होने की स्थिति में घर पर चस्पा करायें, यदि तब भी कोई नहीं आता है तो वादों को निस्तारित करें।
समीक्षा के दौरान दूसरी तहसील से स्थानांतरित होकर आए वादों को सम्बंधित तहसील में स्थानांतरित किये जाने की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में सी0एम0 डैशबोर्ड में डी व ई रैंकिंग लाने वाले विभागों की भी समीक्षा की गयी और रैंकिंग की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त विरासत दर्ज करने, स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण को ऑनलाइन अपडेट करने, डिजिटल क्रॉप सर्वे, निर्वाचन कार्यों के अन्तर्गत बीएलओ से समीक्षा, फैमली आई0डी0 बनाने, सीमा स्तम्भ आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में भारी बारिश में यदि कही पेड़, घर, या विद्युत तार आदि गिरे हैं तो तार-पेड़ आदि हटवाने का कार्य तत्काल प्रभाव से करें तथा अनुदान के लिये फाइल भी प्रक्रिया में ले आयें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट