Uncategorized

चिल्ड्रेन्स अकादमी प्ले स्कूल मन्सूरी का फाऊंडर्स डे का एक शानदार आयोजन

चिल्ड्रेन्स अकादमी स्कूल लखनऊ एवं  एवं डिनर चरन प्लाजा हज़रतगंज लखनऊ में किया गया। चिल्ड्रेन्स अकादमी की स्थापना 1970 में श्रीमती जून उषा रानी मिसरा द्वारा की गई थी जिनका उददेश्य अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों का चारित्रिक एवं नैतिक विकास था जो आज के परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण रूप से साकार हो रहा है

श्रीमती जून उषा रानी मिसरा का शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा योगदान रहा है, जिसे देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई द्वारा उन्हे पुरस्कृत भी किया जा चुका है। चिल्ड्रेन्स अकादमी से शिक्षित हुए छात्र आज प्रशासनिक सेवा, सैन्य सेवा, चिकित्सा सेवा एवं अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं।

फाऊंडर्स डे के शानदार भोज आयोजन में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी, जिसमें लखनऊ की कमिश्नर रोशन जेकब, श्री अरिंदम भट्टाचार्य I.A.F. , डॉ सुनीता चार्ल्स (प्रेसीडेंट I.T. कॉलेज), मिस मन्जीत बत्रा (प्रिंसिपल C.M.S. गोमती नगर), मि• डेन्जिल गोडिन आदि थे। कार्यक्रम में श्री मुनीष मिसरा (डायरेक्टर चिल्ड्रेन्स अकादमी), (प्रबंधक) मिस स्वरन बत्रा, शिफलिका मिसरा (प्रधानाचार्या) ने श्रीमती जून उषारानी मिसरा के शैक्षिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये। इस आयोजन में चिल्ड्रेन्स अकादमी लखनऊ के शिक्षक तथा शिक्षिकायें भी उपस्थित रहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------