उत्तर प्रदेशराज्य

‘जो 370 पर कोसते थे, आज वह भी कर रहे राम-राम’; CM योगी ने बताई मौलवी की कहानी

फरीदाबादः हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले धुआंधार प्रचार जारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे. यहां फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का भी जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर गया था. वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई. वो एक मौलवी थे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने देश के विभाजन और आतंकवाद का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराते हुए कई सवाल खड़े किए. योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर की अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के पिछले सरकार पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके राज में भू-माफिया सक्रिय थे, भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए. सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जितनी भी समस्याएं हैं, वह कांग्रेस ने दी.

सीएम योगी ने आगे कहा कि देश को विभाजन की त्रासदी से लेकर आतंकवाद तक की समस्या कांग्रेस की देन हैं. योगी ने कहा कि कल चुनाव प्रचार मैं जम्मू-कश्मीर गया था. वहां एयरपोर्ट के अंदर से एक सज्जन की राम-राम की आवाज आई. परिचय न होने के कारण मैंने देखा नहीं, फिर आवाज आई योगी साहब, राम-राम. मैंने देखा तो वह एक मौलवी थे. मुझे लग गया कि यह धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है. जो लोग भारत को कोसते थे, संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुख से राम-राम निकल रहा है. भाजपा मजबूत होगी तो एक दिन भारत की सड़कों पर हरे रामा, हरे कृष्णा करते दिखाई देंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------