रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय को संपूर्ण भारतवर्ष में एबीसी के अंतर्गत डिजिलॉकर पर डिग्री मार्कशीट इत्यादि अपलोड करने में प्रथम स्थान
बरेली,28 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति जॉन ग्रुप के माध्यम से सूचित किया गया की महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली संपूर्ण भारतवर्ष में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) के अंतर्गत डिजिलॉकर पर डिग्री मार्कशीट इत्यादि अपलोड करने में प्रथम स्थान पर है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह के दिशा निर्देश में विश्वविद्यालय एक के बाद एक उपलब्धियां को प्राप्त कर रहा है। ज्ञात हो कि डिजिलॉकर पर मार्कशीट एवं डिग्री उपलब्ध होने से छात्रों को अत्यधिक लाभ होता है क्योंकि उन्हें उन मार्कशीटों एवं डिग्रियों के सत्यापन हेतु विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
कुलपति जी ने कहा की विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति के कार्यों को प्रथम वरीयता देता है एवं उसके लिए संपूर्ण रूप से प्रतिबद्ध एवं कटिबंध है। इस उपलब्धि पर कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों एवं शिक्षकों को बधाई दी एवं निरंतर विश्व पटल पर विश्वविद्यालय को आलोकित करने के लिए प्रेरणा भी दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट