Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित किया गया गोष्ठी एवं सम्मान समारोह

रायबरेली: आज राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस पर आधारशिला कॉलेज ऑव प्रोफेशनल कोर्सेज में गोष्टी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति रणविजय सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा की गई एवं आई.पी.एस. अधिकारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व डी.जी.पी. श्री सुलखान सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे।

श्री सिंह ने लोकतांत्रिक शासकीय प्रणाली में मानवाधिकारों की प्रासंगिकता, महत्व व प्रामाणिकता पर चर्चा करते हुए वहां पर उपस्थित लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष व मुख्य अतिथि को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश राज बहादुर सिंह जिला एवं सत्र न्यायालय, आई.पी.एस. अधिकारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व आई.जी. श्री बद्री प्रसाद सिंह जी एवं लाल बिहारी पाण्डेय आई.ए.एस. पूर्व कमिश्नर उत्तर प्रदेश व आई.पी.एस. अधिकारी एवं पूर्व डी.आई.जी. रतन कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

उनका भी सम्मान संस्था के द्वारा किया गया एवं उन्होंने मानवाधिकार पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए व लोगों से मानवाधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की।

इस अवसर पर संस्था द्वारा समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने वाले व समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों में बैसवारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्री विवेक शर्मा जी, जितेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्राचार्य सर्वोदय डिग्री कॉलेज सलोंन, पूर्व साहित्यकार डॉ ओम प्रकाश सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य मिलिंद द्विवेदी व पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रखने वाले डीडी न्यूज़ के संपादक श्री रामेंद्र सिंह , ,क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने वाले बहुत से लोगों को सम्मानित किया व उनसे मानवाधिकारों के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन अवनेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। आई.पी.एस. अधिकारी व पूर्व डी.आई.जी. डॉ. तहसीलदार सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व अभ्यगतों का आभार व्यक्त करते हुए सबका अभिनंदन किया। उस समय राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के संरक्षक कैप्टन तेज बहादुर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण शंकर, जिला अध्यक्ष रायबरेली अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमेठी मोहम्मद असलम उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिला प्रभारी रायबरेली सौरभ त्रिवेदी, तहसील अध्यक्ष लालगंज सुधांशु वर्मा, उत्तर प्रदेश जांच दल प्रमुख श्री देवेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष रायबरेली अभिषेक सिंह, जिला महासचिव रायबरेली सुधांशु शुक्ला, महिला जिला महासचिव देवकी पाठक, जिला उपाध्यक्ष विनीता मौर्या ,कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक गिरिजा शंकर सिंह,अर्पण श्रीवास्तव, निवर्त मान पुलिस उपाधीक्षक ओ पी सिंह ,सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper