उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने नवाबगंज स्थित मंडी यार्ड में पीसीएफ तथा पीसीयू के धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

 

बरेली, 05 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल तहसील नवाबगंज स्थित मंडी यार्ड में पीसीएफ तथा पीसीयू के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और धान खरीद की जानकारी ली। समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया और इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बाट को भी चेक किया और पीने के पानी आदि की उपलब्धता को भी देखा।

निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए धान विक्रय करने के लिए आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों का धान सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 2300/- व 2320/- पर ही नियमानुसार क्रय किया जाये। निरीक्षण के समय कृषकों को समय से शत प्रतिशत भुगतान प्रदान करने एवं केंद्र पर   कृषकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, डिप्टी आरएमओ, मण्डी सचिव सहित केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------