Tuesday, October 15, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

एक अक्टूबर से आरम्भ होने वाली धान खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली, 1,4 &सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल एक अक्टूबर से आरम्भ होने वाली धान खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि इस वर्ष धान का खरीद मूल्य 2300 निर्धारित किया गया है। जनपद में 127 धान क्रय केन्द्र खोलने थे, जिसमें अभी तक 115 धान क्रय केन्द्र खोले जा चुके हैं। विगत वर्ष के सापेक्ष कुछ धान क्रय केन्द्र बंद किये जाने हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जहां पर एक धान क्रय केन्द्र है उसे बंद ना करें बल्कि जहां पर एक से अधिक केन्द्र हैं वहां से केन्द्रों को बंद किया जाये।
बैठक में उत्पाद/उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की गयी, जिस पर बताया गया कि इस वर्ष 07 लाख 45 हजार टन का धान उत्पादन कृषि विभाग द्वारा दिखाया गया है जो विगत वर्ष से अधिक है। इस वर्ष 31 अगस्त से पंजीकरण आरम्भ हुआ है जो कि काफी लेट है। इस कारण अभी तक 151 किसानों ने पंजीकरण कराया गया है। जिस पर निर्देश दिये गये कि मार्केटिंग इंस्पेक्टर किसानों को बताएं कि धान लगाने वाले किसान तुरंत पंजीकरण करायें, जिससे धान बेचने में दिक्कत ना आये। पम्पलेट बनाकर गांव के पंचायत घरों पर लगवायें जायें और पंचायत सहायकों को बताकर किसानों का पंजीकरण करायें।
बैठक में बताया कि वर्तमान में डिजिटल क्राप सर्वे के अन्तर्गत खेत पर जो फसल लगी है उसको नामित कर्मी एप के माध्यम से फोटो लेकर अपलोड करेंगे तब पता चलेगा कि खेत में क्या लगा है। इसमें अक्षान्तर/देशान्तर के साथ खेत की स्थिति आती है, अतः फर्जी तरीके से फसल दिखाने आदि की सम्भावना नहीं है। अतः किसानों को मार्केटिंग इंस्पेक्टर बताये कि जो खेत आपके पास हैं और उसमें जो फसल बोयी गयी है उसी के अनुरुप पंजीकरण करायें।
जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि यदि एम0एस0पी0 का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है और केन्द्रों पर धान नहीं आया तो जांच करायी जायेगी। इसके साथ ही मण्डी में प्राइवेट आढ़तियों के आने पर रोक लगायी जाये, जिससे वह औने-पौने दामों में धान खरीद ना कर सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, डी0आर0एम0ओ0, मण्डी सचिव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
                                                 बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper