Top Newsदेशराज्य

आज संसद सत्र का दूसरा दिन, अडानी मुद्दे पर हो सकता है हंगामा

नई दिल्ली: सोमवार से संसद के शीतकालीन सत्र का शुरुआत हो गया है। संसदीय कार्यवाही के पहले दिन लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद पुन: शुरू होने के एक मिनट के अंदर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयई और प्रश्नकाल समेत कोई विधायी कामकाज नहीं हुआ।

आज सत्र के दूसरे दिन भी हंगामें के आसार हैं। पहले सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा। विपक्ष अडानी समेत कई मुद्दों पर सवाल उठा रहा है। अब देखना होगा कि आज संसद में कामकाज होता है या आज का काम भी हंगामें की भेंट चढ़ जाएगा।

मणिपुर-संभल हिंसा पर राज्यसभा में चर्चा की मांग
आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा सहित विपक्ष के कुछ अन्य सदस्यों ने मणिपुर हिंसा और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मुद्दे पर नोटिस दिए थे। सभापति धनखड़ ने इन सभी नोटिस को अस्वीकार कर दिया और खरगे को अपनी बात रखने का मौका दिया। खरगे ने कहा कि अडाणी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि यदि सूचीबद्ध कामकाज को निलंबित कर दिया जाता है तो विपक्षी सदस्य बता सकते हैं कि यह ‘बहुत महत्वपूर्ण’ मुद्दा पूरे देश को कैसे प्रभावित कर रहा है।

शीतकालीन सत्र में पेश होंगे ये 16 विधेयक
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 16 विधेयक पेश किए जाने हैं। इनमें से 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे। जबकि 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए प्रस्तावित विधेयकों का सेट अभी सूची का हिस्सा नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार इसे सत्र में ला सकती है। वहीं, राज्यसभा बुलेटिन में कहा गया है कि लोकसभा से पारित एक अतिरिक्त विधेयक भारतीय वायुयान विधेयक राज्यसभा में मंजूरी के लिए लंबित है।

एक घंटे भी ठीक से नहीं चली राज्यसभा की कार्यवाही
सभापति ने सदस्यों से सदन के सुचारू संचालन की अपील की। हालांकि जब हंगामा जारी रहा तो उन्होंने 11 बजकर 30 बजे सदन की कार्यवाही 11 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक दोबारा आरंभ होने पर सभापति ने सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया। कुछ देर बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। विपक्षी दलों ने मांग की है कि गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ जांच शुरू की जाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------