Top Newsदेशराज्य

सैम पित्रोदा का बड़ा आरोप, बोले- मेरा सर्वर हैक, लैपटॉप-स्मार्टफोन से की गई छेड़छाड़, क्रिप्टोकरेंसी में मांगे हजारों डॉलर

नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए आज शनिवार को कहा कि, बीते कुछ हफ्तों में उनके सर्वर को बार-बार हैक किया जा रहा है। वहीं इसके साथ ही उनके लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को हैक कर उसके साथ भी छेड़छाड़ हुई है।

इसके साथ ही हैकरों ने सैम पित्रोदा को धमकी देते हुए क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर के भुगतान की मांग की है। वहीं यह चेतावनी भी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वे पित्रोदा के नेटवर्क में लोगों से संपर्क करके उनकी छवि को धूमिल कर देंगे और उनके बारे में गलत सूचना फैलाने का भी काम करेंगे। इस बाबत समाचार न्यूज एजेंसी ANI को भेजे एक ईमेल में पित्रोदा ने लिखा कि, “पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है और गंभीर रूप से समझौता किया गया है। हैकर्स ने धमकी दी है कि अगर मैं क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर का भुगतान नहीं करते हुं तो वे मेरी छवि को नुकसान पहुंचाएंगे।

वहीं पित्रोदा ने अपील करते हुए लिखा कि, “ऐसे में अगर आपको किसी अज्ञात ईमेल/मोबाइल नंबर से मेरे बारे में कोई ईमेल या मैसेज मिलता तो मेरा आग्रह है कि उन्हें न खोलें, किसी लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड न करें क्योंकि उनमें मैलवेयर हो सकता है जो आपके डिवाइस को कंप्रोमाइज कर सकता है।” उन्होंने आगे लिखा कि, “मैं फिलहाल ट्रैवलिंग कर रहा हूं। लेकिन शिकागो लौटने पर इस पर एक्शन लूंगा। अपने पुराने हार्डवेयर को बदलूंगा, सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करूंगा और अपनी डिजिटल प्रजेंस के लिए मजबूत उपाय भी करूंगा।”

जानें सैम पित्रोदा को
सैम पित्रोदा का पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। पित्रोदा ही भारत में सूचना क्रांति के जनक हैं। वह UPA सरकार में पूर्व PM मनमोहन सिंह के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र के लिए उनके सलाहकार भी रह चुके हैं। सैम पित्रोदा एक कारोबारी के तौर पर अमेरिका में कई कंपनियों का संचालन भी करते हैं। इन सबके इतर पित्रोदा अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा के केंद्र में रहते हैं। उनके कई बयानों से भारत में सियासी भूचाल आ चुका है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------