उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्र राम प्रकाश यादव का बिहार में अपर जिला जज के पद पर चयन

बरेली,18 दिसम्बर। विधि विभाग रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र राम प्रकाश यादव जिन्होंने एल एल एम कैंपस से पूर्ण किया था का चयन बिहार में अपर जिला जज के रूप में हुआ है। उनको चयन सूची में 08 वा स्थान प्राप्त हुआ है।

राम प्रकाश यादव इसके पूर्व उत्तर प्रदेश में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ( सरकारी वकील) के रूप मे कार्यरत थे।विधि विभाग के विभागाध्यक्ष विधि डॉ अमित सिंह एवं अन्य सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की हैं।

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के पी सिंह ने होनहार छात्र राम प्रकाश यादव को अपनी शुभकामनाएं देते हुए न्याय के सभी कार्यों में यथोचित योगदान देने का मार्गदर्शन दिया है। कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह ने होनहार छात्र के इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------