Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 18 दिसम्बर। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया कि 25 दिसम्बर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक आयोजन किया जायेगा। आयोजकों द्वारा निवेदन किया गया कि उक्त समयावधि में जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों जिनकी ड्यूटी लगती है तथा नागरिक सुरक्षा के वालंटियर आदि के बैठने हेतु नगर निगम द्वारा कैंप लगवा दिया जाये, जिससे निश्चित स्थान पर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके। अपर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि कैम्प बनवा दिये जायेंगे।

बैठक में चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति/दवाईयों तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एआरएम रोडवेज को निर्देश दिये गये कि आला हजरत के उपरांत जायरीन अजमेर जाते हैं अतः अजमेर जाने वाली बसों की व्यवस्था को देख लें।

बैठक में निर्देश दिये गये कि रैन बसेरों की सूची आयोजकों को उपलब्ध करा दी जायें, जिससे आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही आयोजकों से भी अपील की गयी कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की जाये तथा साफ-सफाई के लिये सफाई कर्मी की भी नियुक्त की जाये। सिटी स्टेशन के सामने जायरीनों की सुविधा के लिये आयोजकों द्वारा कैंप लगाया जायेगा। इसके साथ ही पुलिस ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में ए0सी0एम0 द्वितीय, अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, एआरएम रोडवेज, एलआईयू सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------