उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में दो दिवसीय फाइनेंसियल एजुकेशन सेमिनार का आयोजन

बरेली, 21 दिसंबर । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने फाइनेंसियल एजुकेशन पर एक सफल दो दिवसीय सर्टिफिकेशन सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार 19 एवं 20 दिसंबर को सम्पन्नहुआ । इस सेमिनार का आयोजन एनआईएसएम के साथ मिल कर हुआ। माननीय कुलपति महोदय प्रोफ के पी सिंह जी के नेतृत्व में सेमिनार को आयोजित किया गया । प्रोग्राम कन्वेनर विभाग अध्यक्ष प्रोफ डॉ तूलिका सक्सेना रहीं तथा कोऑर्डिनेटर डॉ रूचि द्विवेदी थी। प्रवक्ता नवाबुद्दीन, सेबी इम्पैनलेड एक्सपर्ट थे।
सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को अपने फाइनेंसियल स्टेटस को किस तरह से सुरक्षित रखें तथा सही इन्वेस्टमेंट किस तरह से करें पर मार्गदर्शित किया गया । सेमिनार में म्यूच्यूअल फंड्स, स्टॉक एक्सचेंज जैसी जानकारी दी गयी। सेमिनार में डॉ विमल कुमार, डॉ रामबाबू, कामिनी विश्वकर्मा ,डॉ नंदिता शर्मा, डॉ सुनील कुमार, ऋचा सिंह तथा वैशाली विश्वकर्मा समेत कई विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे तथा १०० से अधिक छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------