नव वर्ष तुमसे आशा बहुत- नफरत मिटे- प्रेम बढ़े। के नारे व शहीदों को नमन के साथ लोगों ने एक – दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया
1 जनवरी 2025, लखनऊ। नववर्ष -2025 के प्रथम दिवस पर विभिन्न दलों व संगठनों के पदाधिकारियों ने जीपीओ पार्क स्थित काकोरी शहीद स्तम्भ पर एकत्र होकर एक – दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए अमर शहीदों को याद किया तत्पश्चात सोशलिस्ट चिंतक श्री विजय श्रीवास्तव की मेजबानी में दारुल शफ़ा में बाटी चोखा का प्रीतिभोज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव व सोशलिस्ट चिंतक श्री विजय श्रीवास्तव ने शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर किया।
स्वागत भाषण देते हुए सोशलिस्ट चिंतक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत काकोरी के अमर शहीदों को स्मरण करने का मकसद है कि जिस प्रकार अमर शहीदों ने जाति, धर्म, क्षेत्र से परे जाकर आजादी आन्दोलन में संघर्ष किया था, उनका संघर्ष हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत बढ़ रहा है, भाई – भाई में विद्वेष है, आपसी भाईचारा पर संकट खड़ा है – ऐसे माहौल में हमें प्रेम, विश्वास व भाईचारे की भावना को मजबूत करना होगा।
कार्यक्रम में योगेंद्र नाथ उपाध्याय, राजेश पांडे, के. के. शुक्ला, ओ. पी. पांडे, उदय सिंह, पुलकित बिंदा, एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी, जय प्रकाश, देवेंद्र वर्मा, यादवेंद्र, संजय उपाध्याय, ए. के. बौध्द, आरती, ओ. पी. तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए।