राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रजपुरा माफी बिथरी चैनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बरेली,25 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रजपुरा माफी विकास खण्ड बिथरीचैनपुर में कल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली, मो0 हनीफ ग्राम प्रधान रजपुरा माफी, श्रीमती उमा रानी प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय रजपुरा माफी, श्री वीरेश पाल सिंह सहायक अध्यापक, सुश्री अंकिता सहायक, सुश्री सुमन एवं सुश्री निधि शिक्षा मित्र व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बताया गया कि समाज में बेटियां किसी से कम नहीं हैं वह वर्तमान में पढ़ लिख कर समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहीं हैं। इसीलिये हम सभी को पढ़ लिख कर अपनी इच्छनुसार समाज में अपना योगदान देना चाहिए। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जिनमें कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय में जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुल-62 बालिकाओं को सैनेटरी नैपकीन, विस्किट एवं केले का वितरण किया गया। बालिकाओं को मासिक धर्म चक्र के विषय में जानकारी देते हुए हाइजीन एवं साफ-सफाई से रहने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज बरेली में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें आम जनमानस को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट